ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
शाहगढ, अमेठी। स्थानीय विकास खण्ड के गौरीगंज थानांतर्गत दुलापुर खुर्द ग्राम सभा के गुलकियापुर निवासी अलगू यादव (70) वर्ष बुधवार दोपहर बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकलवाकर वापस साइकिल से अपने घर आ रहे थे रास्ते मे नेता रोड मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी घायलावस्था में परिजन जिलाअस्पताल असैदापुर ले गए जंहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नही दी गयी थी।