ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर । स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत सुजलाम अभियान को तीब्र प्रगति देने के एवज में अगले 100 दिनों में पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में जिन ग्राम पंचायतों में लक्षित सचिव शौचालय हेतु परिवार चिन्हित हैं । उन ग्राम पंचायतों में प्रथम किस्त की धनराशि रुपया 6000.00 भेजकर लाभार्थियों के माध्यम से शौचालयों का निर्माण तीव्र गति से कराया जा रहा है, जनपद में 5840 शौचालयों का निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है । कुल लक्षित 24258 शौचालयों का निर्माण कराया जाना है । दिन प्रतिदिन मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह के द्वारा डोंगल के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रथम किस्त की निर्गत की जा रही है । योजना में पूरी पारदर्शिता बरती गई है ग्राम पंचायतों में मॉनिटरिंग के लिए विकासखंड स्तर पर खंड प्रेरकों के माध्यम से प्रत्येक परिवारों में शौचालयों की निगरानी की जा रही है । तथा उसका जियो टैग भी भारत सरकार की वेबसाइट पर सुनिश्चित किया जा रहा है । बेहतर शौचालयों के निर्माण जिसमें टाइल्स फर्श पर प्लास्टर छात्र दरवाजे उच्च गुणवत्ता के लगाए जाने हेतु हिंमांशु शेखर ठाकुर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा समस्त सहायक विकास कार्य पंचायतों को निर्देश दे दिए गए हैं।
बच्चा सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप शोक पीठ मॉडल का शौचालय तकनीकी तौर पर जलवायु के अनुसार सुरक्षित है जिसे तकनीकी पूर्ण शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिसे बेहतर प्रयोग हेतु लाभार्थियों के द्वारा सदुपयोग किया जा रहा है।