गगहा थाना क्षेत्र में कमरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के गेरुआखोर निवासी कुलदीप गिरी गांव के बाहर पश्चिम तरफ दो मंजिला मकान बनवाकर अपने मां बाप व पत्नी के साथ रहते हैं।सुरक्षा की दृष्टि से मकान के चारो तरफ बाउंड्री व कटीले तार लगे हैं। लेकिन गुरुवार की रात रोज की भांति मां व पिता बरामदे में सो गये कुलदीप अपने परिवार के साथ अन्दर कमरे में सो गये। चोर छत के रास्ते घर में घुस गये और कुलदीप गिरी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। लगभग दो बजे कुलदीप की नींद खुली वह वाथरूम जाने के लिए दरवाजा खोलने लगे तो नहीं खुला तो इसकी सुचना ग्राम प्रधान अनिल शाही को फोन पर दी। दरवाजा खोल जब बाहर आए तो घर मे सामान बिखरे हुए थे पांच कमरों का ताला तोड़कर घर में रखी आलमारी व संदूक तोड़कर साढ़े तीन लाख के जेवर व सत्तर हजार नगद चोरी कर चोर फरार हो गए। कुलदीप गिरी ने गगहा पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गगहा राज कुमार सिंह ने कहा की तहरीर पड़ी है मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। बताते चलें कि लगभग 6 माह में दर्जनों चोरियां गगहा थाना क्षेत्र में हो चुकी हैं लेकिन अभी तक किसी का खुलासा नहीं हो सका जिससे चोरों का हौसला और बढ़ गया है। अभी बीस दिन पहले एक चोर रंगे हाथ पकड़ा गया था जेल भी भेजा गया लेकिन गगहा पुलिस का सक्रियता चोरों के प्रति बहुत कमजोर साबित होता नजर आ रहा है। अभी हाल ही में लगभग 7/8 लोगों के दरवाजे से भैंस चोर गाड़ी में लाद कर उठा ले गए।
*सफेद कलर की स्कार्पियो में भी जाते हैं चोरी का जानवर*
चोरों की एक गाड़ी सफेद स्कार्पियो जिसमें भैंस लदी थी उस गाड़ी में केवल ड्राईवर वाली ही सीट रहती है जो ग्राम सिहाइजपार में चोरी की भैंस लाद कर चोरों ने आराम से फरार हो गए। चोरों का सारा चमत्कार सिहाइजपार गांव में लगे सी सी फुटेज कैमरा में कैद हो गया जो गगहा पुलिस के संज्ञान में भी है। लेकिन आज तक उस एक सीट वाली स्कार्पियो का पता नहीं चल सका, वह सफेद स्कार्पियो रात में गगहा थाना क्षेत्र और इकौना थाना क्षेत्रों में देखी गई थी जिसमें तीन लोग असलहे सहित सफर करते हैं लेकिन पुलिस के पकड़ से दूर हैं। दबे जुबान से लोगों के बीच चरचा का विषय है कि वह एक सीट वाली स्कार्पियो आजमगढ़ या मऊ जिले की है जो केवल रात में ही निकलती है और अपना कार्य पूर्ण कर गायब हो जाती है ऐसा नहीं है कि उस गाड़ी वाले का सूत्र धार गगहा थाना क्षेत्र में नहीं हैं। फिलहाल गगहा थाना क्षेत्र में दर्जनों पीड़ित भैंस चोरी का भी खुलासा होने का इंतजार के उम्मीद के आस में हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि रात में आधा दर्जन की संख्या में कच्छा और बनियान पहने युवक पहले गेरूआखोर गांव के पूरब मन्दिर के पास दिखे शौचालय की छत पर चढ़ रहे थे तभी गांव के एक व्यक्ति की नजर पड़ी और चोर चोर चिल्लाने लगे जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते चोर फरार हो गए।