तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाने क्षेत्र में पूर्व में दर्जनों हुई चोरियां, लेकिन किसी का खुलासा नहीं
गुरुवार को जहां गगहा एरिया के हाटा बुजुर्ग में पुलिस के आला अफसर आपरेशन त्रिनेत्र का लोकार्पण करने आए थे उनके जाने के बाद बीती रात अज्ञात चोरों ने गगहा पुलिस को चुनौती देते हुए थाना के बगल स्थित भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र के शटर का ताला तोड़कर काउंटर में से 35500चोरी कर आराम से चले गए।
थाना एरिया के ग्राम पंचायत अतायर निवासी विनीत राय का गगहा थाना के बगल में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। विनीत राय गुरुवार की शाम करीब सात बजे ग्राहक सेवा केंद्र बन्द कर घर चले गए, वहीं कांउटर में पैंतीस हजार पांच सौ रुपए रखकर बगल के रैक में चाबी रखें थे। बीती रात को अज्ञात चोर ने शटर का ताला तोड़कर, अन्दर शीशा वाले फाटक का लांक तोड़कर अन्दर घुसा। घुसने के बाद कांउटर में से पैंतीस हजार पांच सौ रुपए चुरा कर आराम से चला गया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी जब बिनीत राय ग्राहक सेवा केन्द्र पर आये तब जानकारी हुई। जानकारी होने के बाद गगहा पुलिस को सूचना देने के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कारवाई की मांग की है।
वहीं गगहा थाना इलाके में लगभग दर्जनों चोरियां हो चुकी है जिसमें लगभग एक दर्जन तो भैंस चोरी हो चुकी है। जिसमें चोर बकायदे चार पहिया वाहन से आते हैं और भैंस को लाद कर फरार भी हो जा रहे हैं अगर कोई संयोग से पीछा किया तो असलहे से लैस चोरों ने फायर करते हुए भागने में कामयाब हो जा रहे हैं। महीनों पहले ग्राम पंचायत सिहाइजपार में एक भैंस को तीन चोरों ने सफेद स्कार्पियो में लाद कर भाग गए। बताया जाता है कि उस स्कार्पियो में केवल एक ही सीट ड्राईवर वाली है बाकी जगह खाली रहती है जिसमें पीछे कमानी लगी है। जिसकी तस्वीर सिहाईपार गांव में लगे सी सी फुटेज में दिख रहा है। यह गाड़ी अक्सर रात में गगहा थाना क्षेत्र और एकौना थाना क्षेत्र में देखी जाती है जो शायद मऊ या आजमगढ़ की है। लेकिन आज तक वह सफेद कलर की स्कार्पियो पुलिस के पकड़ से दूर है।