स्कूल जाते समय छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने वाले शोहदों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

  • खबर छपने के बाद पुलिस आई हरकत में
  • …. शुक्रवार को स्कूल के प्रबन्धक राधे मोहन सिंह ने शोहदों के खिलाफ दिया था प्रार्थना पत्र

….एक शोहदा अनुज साहनी पुलिस हिरासत में
गगहा थाना एरिया के ग्राम पंचायत भैसहा में स्थित लीलावती सिंह स्मारक इण्टर कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कूल आते जाते समय काफी दिनों से शोहदे अश्लील कमेंट करते थे पहले लोकलाज के कारण वह किसी से नहीं बताई.जिससे शोहदों का मनोबल बढ़ता गया, जिससे स्कूल जाने वाली छात्राओं से अभद्रता काफी बढ़ गया। छात्राओ ने इसकी जानकारी विद्यालय के प्रबन्धक राधे मोहन सिंह को दी.प्रबन्धक ने शोहदों के परिजनों से मिलकर शिकायत की.जिससे कुछ दिन तक छात्राओं को राहत था,लेकिन शोहदों ने इधर फिर स्कूल जाती छात्राओं को रास्ते में भद्दे कमेंट करने लगे जिससे परेशान छात्राओं ने स्कूल के प्रबन्धक राधे मोहन सिंह से बताई ,जिससे वह इसकी लिखित शिकायत गगहा पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने मामले को दर्ज नहीं किया जब शनिवार को शोहदों का आंतक तंग छात्राएं छोडने लगी स्कूल नाम से प्रकाशित खबर से हलचल में आई पुलिस के आलाधिकारी विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के साथ छात्राओं से बातचीत करने के बाद प्रबन्धक राधे मोहन सिंह के ही शिकायती पत्र पर दो नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी अनुज साहनी को हिरासत में लिया।
शनिवार को थाना एरिया के भैसहा के लीलावती सिंह स्मारक इंटर कालेज में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दक्षिणी अरुण कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बासगांव प्रशाली गंगवार दिन में लगभग बारह बजे पहुचंकर स्कूल की छात्राओं से बातचीत कर मामले की जानकारी ली।
….दो नामजद चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गगहा पुलिस ने शुक्रवार को मिली शिकायती पत्र पर मामला दर्ज नहीं किया लेकिन समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस विभाग जगी। शनिवार को प्रबन्धक राधे मोहन सिंह के तहरीर पर गगहा पुलिस ने अभिषेक पासवान,अनुज साहनी व चार अज्ञात के खिलाफ धारा 294,354घ के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले में आरोपी अनुज साहनी को हिरासत में ले लिया है।
शेरनी दस्ता शोपीस बन कर रह गई
लगभग दो साल पहले शेरनी दस्ता की दो स्कूटी गगहा थाना को मिला था जिसपर महिला कांस्टेबल भीड़ भाड़ वाली जगह व विद्यालय पर इनकी जिम्मेदारी थी लेकिन शेरनी दस्ता अधिकांशतः शोपीश बनकर थाने का शोभा बढ़ा रही हैं।
महिला सुरक्षा दल भी नाम की रह गई है
महिलाओं व छात्राओं को परेशान कर रहे शोहदों व अन्य मामलों में न्याय के लिए महिला सुरक्षा दल गठित किया गया जिसमें एक उपनिरीक्षक,एक कांस्टेबल व दो महिला सिपाही है लेकिन वह नाकाफी लग रही है कहीं महिला सुरक्षा दल भीड़भाड़ व विद्यालय के ईद गिर्द नहीं दिखाई देती।जिससे विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को रोककर अश्लील कमेंट करने वाले शोहदों से भयभीत हैं अगर महिला सुरक्षा दल थाना एरिया में सक्रिय होती और शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए था। जिससे शोहदों को सबक मिलता,और छात्राओं को सुरक्षा का भावना मिलता व निडर होकर स्कूल आती जाती।
इस प्रकरण में थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अनुज साहनी को रकहट असवनपार मार्ग पर गडही मार्ग पर गडही मोड़ से गिरफ्तार किया गया।