अन्नपूर्णा भवन, मण्डपम व थाना प्रभारी कार्यालय का एस एस पी ने किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


SSP द्वारा थाना गगहा पर थाना स्थानीय के कार्यालय, नव निर्मित पुलिस मेस , सभागार का उद्घाटन किया गया। एसपी साउथ सी ओ बांसगांव, S O और समस्त स्टॉफ रहे मौजूद।

अपमिश्रित कच्ची शराब बनती व बेचीं जा रही हो तो ग्रामीण दें सुचना होगी कार्रवाई


शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर गौरव ग्रोवर गगहा थाने पर पहुंचे जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन, मण्डपम व थाना प्रभारी गगहा के कार्यालय का लोकार्पण किया । लोकार्पण के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर गगहा थाने पर 12.30 बजे पहुंचे जहां सी ओ वांसगांव प्रशाली गंगवार ने बुके देकर सम्मानित किया। तथा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया।बिना किसी औपचारिकता के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर अन्नपूर्णा भवन पहुंचे जहां एस आई मोविन व हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र तिवारी के साथ फीता काट कर लोकार्पण किया उसके बाद थाना प्रभारी कार्यालय का लोकार्पण महिला कांस्टेबल से कराया अन्त में मण्डपम का लोकार्पण करने पहुंचे जहां उन्होंने एस पी दक्षिणी के साथ लोकार्पण किया। उन्होंने मण्डपम में उपस्थित आगंतुकों से परिचय प्राप्त किया और लोगों की समस्याओं को सुन लोगों को संतुष्ट किया उन्होंने कहा कि अगर गगहा थाना क्षेत्र में कहीं भी अपमिश्रित कच्ची शराब बनती व बेचीं जाती हो तो आप लोग तुरंत सुचित करें कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की थाने की साफ सफाई काफी अच्छी है अन्नपूर्णा भवन के पास स्थित पोखरे के किनारे रेलिंग लगवाने को कहा ताकि कोई छोटा बच्चा पोखरे में ना गिर सके।इस अवसर पर थाना प्रभारी गगहा राज कुमार सिंह,एस एस आई सुभाष पाण्डेय, चौकी इंचार्ज असवनपार अनित राय, चौकी इंचार्ज गजपुर रूद्र प्रताप सिंह, निर्देश कुमार, सुबोध वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र शाही, जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल, ज्वाला तिवारी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।