गोबंशीय पशुओं को गोबध के लिए ले जा रहे तीन अभियुक्तों को गोला पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल,

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोलाबाजार, गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी एवम महिला संबंधित अपराध के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व मे एस आई अविनाश कुमार सिंह मय हमराह एस आई रितेश कुमार सिंह अमित कुमार सिंह हेड कॉन्स्टेबल राजेश यादव कॉन्स्टेबल आशीष कुमार यादव अजीत यादव वरुण पांडेय प्रदीप जायसवाल भूपेंद्र यादव द्वारा क्षेत्र गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर सोमवार की सुबह सवा पांच बजे भर्रोहपुलिया के पहले छितौना मोड़ पर दो पिकअप से बारह अदद गोबंशी जानवर लादकर बध के लिए ले जा रहे तीन लोगों को घेर कर पकड़ लिया। पकड़े गए लोगो मे जावेद आलम पुत्र नियाज निवासी पारा थाना सरायमीर व हेशामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी कमरा गहनी थाना सरायमीर व मोबिन पुत्र जब्बार निवासी मेहियापार थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ है। गिरफ्तार किए लोगो पर गोला थाने में बरामदगी के आधार पर गोला पुलिस धारा 3 /5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

प्राप्त बिबरण के अनुसार अभियुक्तों से पूछ ताछ के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इन लोगो के द्वारा दिन में गांव कस्बो बाजारों के भ्रमण कर इस बात का पता लगाया जाता था कि किस स्थान पर गोबंशी जानवर अधिक संख्या में उपलब्ध है। और उनको कहाँ ले जाकर आसानी से गाड़ियों में लादा जा सकता है। रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर पिकअप में गोबंशी जानवरों को लादकर सिवान बिहार में कर्बला नामक स्थान इनकी बिक्री की जाती थी। पूछ ताछ के दौरान पता चला कि इनके द्वारा यह कार्य बहुत दिनों से किया जा रहा है। आजमगढ़ मऊ जनपद के अलावा इनके द्वारा गोरखपुर के बड़हलगंज उरुवा गोला अन्य स्थानों से भी इस गोबंशी जानवरो की रेकी कर उनकी तस्करी का कार्य किया जाता है। गोला पुलिस ने इन तीनोलोगो के पास से 12 अदद गोबंशीय पशु ,दो अदद पिकअप वाहन UP50 DT 5042 व UP 50 BT 7232 बरामद कर जेल भेज दिया।