ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी। 07 अक्टूबर 2021, शासन के निर्देशानुसार उप कृषि निदेशक ने बताया कि ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ योजना के अन्तर्गत 11 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक ‘‘पी0एम0 किसान समाधान अभियान’’ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ऐसे किसानों, जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरूप डाटा बेस में नाम नही फीड हुआ है, के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण/त्रुटि सुधार का कार्य जनपद के प्रत्येक राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त किसान विकास खण्डों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर अपने अभिलेखों (बैंक पासबुक, खतौनी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति) के साथ उपस्थित होकर अपना डाटा संशोधित कराने के साथ-साथ अन्य किसी भी समस्या का समाधान करा सकते है।