संवाददाता – धर्मेन्द्र कुमार, झंगहा, गोरखपुर
गोरखपुर । आज ग्रामसभा अमारी के अभिषेक यादव उर्फ भोलू यादव पुत्र श्री हृदयनाथ यादव उम्र 20 वर्ष जिस की दुर्घटना झंगहा बरही मार्ग बरगदवा गांव के निकट मुख्य मार्ग पर हो गई जिसमें तत्काल अभिषेक यादव उर्फ गोलू यादव की मौके पर मृत्यु हो गई जिसके कारण हमारा पूरा गांव शोकाकुल है और हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की मृत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को सहन शक्ति दे जिस के शव को मुखाग्नि उसके बाबा रिटायर्ड एएसआई सीआईएसफ श्री रामचंद्र यादव ने शरार घाट पर दीया जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री परम पूज्य महाराज जी के एमएलसी प्रतिनिधि श्री आनंद शाही जी और हिंदू युवा वाहिनी ब्रह्मपुर ब्लॉक के महामंत्री दिलीप पांडे संजीत भारती राजन यादव शोकाकुल परिवार के सभी लोग अभिषेक यादव के बड़े भाई मुकेश यादव चचेरे बाबा चतुर्भुजी यादव राम बचन यादव समस्त यादव परिवार एवं रिश्तेदार मित्र और ग्रामीण उपस्थित रहे और ग्रामीण उपस्थित रहे