पुलिस लास को सील कर पोस्टमार्टम को भेजा ।
ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव
गोरखपुर| खजनी थाना क्षेत्र बाघागाडा क्षेत्र नदी में 55 वर्षीय महिला की बीते दिन देर शाम लाश देखी गयी थी । सूचना पर पुलिस लास को को कब्जे में लेकर सील कर पोस्ट मार्टम को भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जीतपुर निवासिनी भानमती पत्नी मुन्नर निषाद घर से कुछ शब्जी लेकर बेचने निकली थी, और उनका लास देखा गया । हलाकि खजनी पुलिस लास सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है । महिला की हत्या हुई है कुछ और है । पोस्टमार्टम के बाद कूछ कहा जा सकता है । बहरहाल लास को देखने पर कोई चोट का निशान या रस्सिवक निशान नही मिला है । महिला कुछ बिक्षिप्त बताया जा रहा है । प्रियजन कहि दुश्मनी का होने से इनकार कर रहै है । महिला 22 जून को शब्जी लेकर निकली थी वापस नही आई 23 को शाम 6 बजे लास देखा गया है ।