सड़क की दशा बरसात में हुई और खराब
संवाददाता- शक्ति ओम सिंह
खजनी, गोरखपुर| हरनही तहसील अंतर्गत विकासखंड खजनी के दुघरा से महादेवा मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर जोड़ने वाली सड़क दुघरा चौराहा से महादेवा लगभग 6 किलोमीटर तक जाने वाली सड़क काफीन खराब हो चुकी है। बता दे कि यह सड़क पूर्वांचल के दक्षिणी छोर से जुड़ती है और लगभग 3 ब्लॉक से जुड़ती है बेलघाट उरुवा खजनी और लगभग 25 गांव से जुड़ती है यह सड़क पूरी तरह से बड़े-बड़े गड्ढे युक्त हो चुकी और इसी कारण कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकता है। पी डब्लू डी की अधिकारी इस तरह ध्यान नहीं दे रहे हैं और राजनीतिक नेता अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जाता है जबकि अंदुरुनी खबर है कि इस सड़क के बनाने का ठेका हो चुका है अब देखना है कि प्रशासन कब जागता है और इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को सफर तय करने से आसानी होती है
