ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
जनपद अमेठी
आज दिनांक10/10/2021 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान अंतर्गत आबकारी निरीक्षक श्रीमती वंदना केसरवानी द्वारा क्षेत्र – 3,मुसाफिरखाना अंतर्गत के ग्राम पिंडारा महाराज,ग्राम पिंडारा करनाई व ग्राम गुनैय्या थाना मुसाफिरखाना मे मय हमराह स्टाफ सभी प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही के साथ अवैध शराब की रोकथाम हेतु दबिश/चेकिंग की कार्यवाही की गई। जिसमे कुल 25 लीटर अवैध शराब,750 किलो लहन बरामद किया गया तथा कुल 03 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किये गए। तत्पश्चात चेकिंग टीम द्वारा मुसाफिरखाना तहसील की दुकानों का निरीक्षण करते हुए लखनऊ -सुल्तानपुर हाईवे पर रोड चेकिंग कर वाहनों की जांच की गई।