ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि जिले की जिलाधिकारी से लेकर अधीक्षण अभियंता तक ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कटौती ना होने दें लेकिन अमेठी बेनी पुर पावर हाउस बारहमासी क्षेत्र में सूर्य अस्त होते ही बिजली गुल हो जाती हैं यही नहीं पता होता है कि बिजली कब मिलेगी रात्रि भर कई बार कटौती की जाती है जनता परेशान है अधिकारी कर्मचारी मस्त जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने श्रीकांत शर्मा ने भी विभागीय अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में 6:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक जनता को बिजली मिले लेकिन अमेठी जनपद अमेठी तहसील क्षेत्र के बारहमासी फीडर पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है 6:30 बजे से विद्युत कटौती हो गई अभी तक यही लोकेशन नहीं मिल पाया कब तक बिजली मिलेगी बेनी पावर हाउस का फोन लगता नहीं है अगर लगता भी है वहां के कर्मचारी या कह के पल्ला झाड़ लेते हैं कि गौरीगंज कंट्रोल रूम से अभी तक कोई मैसेज नहीं आया जब गौरीगंज कंट्रोल रूम फोन लगाया जाता है तो वहां कौन ड्यूटी पर तैनात रहता है वह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझता है जिले के जिम्मेदार अधिकारी अधीक्षण अभियंता है लेकिन वह कैसे सुपरविजन कर रहे हैं जनता अब प्रश्न उठाने लगी है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अमेठी क्षेत्र में कटौती जारी है जनप्रतिनिधि बेखबर नजर आ रहे हैं जबकि भाजपा के प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला उर्फ राजा बाबू ने कहा है कि अगर अमेठी क्षेत्र में विद्युत कटौती हुई तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है आज उन्होंने डाक बंगले में जनता की समस्याओं से रूबरू हुए और विद्युत व्यवस्था को लेकर भी सख्त दिखे अब यह देखना होगा कि जनता को इस समस्या से कब राहत मिलेगी