विजयदशमी दशहरा के पावन अवसर पर आज इंडिया ह्यूमन राइट्स के संरक्षक अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के नेतृत्व में ऑल इंडिया हुमन राइट्स की टीम ने गोरखपुर के बांस मंडी, बांसफोड़ चौराहा व बैंक रोड आदि स्थानपररोजमर्रा जीवन यापन करने वाले बेसहारा ,मजदूरोंवजरूरतमंदोंएवंबच्चोंकोबिस्किट ,चॉकलेट पानी ,फलाहार आदि का वितरण किया गया।

गोरखपुर

रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

 गोरखपुर 15 अक्टूबर 2021 इस अवसर पर उपस्थित गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंहवउनकी पत्नी व जिलाअध्यक्षमोहम्मद रज़ी,मीडियाप्रभारीहाजीशहाब हुसैन, अरशद अहमद राही, फ़राज़ आलम खान, हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ,हरीशमिश्रा,एडवोकेट इम्तियाज खानआदिलोग उपस्थितरहेंजिलाअध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने बताया कि इस विजय के उल्लास में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी जो हमारे देश में दशहरे के रूप में मनाया जाता है सत्य सदेव विजयहोताहैमर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने सदैव सत्य के मार्ग का अनुसरण किया साथ ही धर्म है इसलिए उनका मार्ग धर्म का मार्गदर्शन कर धर्मनीतिकेमार्गपरचलकर उन्होंने सत्य की शक्ति से असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त की रावण ने असत्य और छलका मार्ग अपनाकर स्वयं के नाश को आमंत्रित किया है स्पष्ट है कि असत्य का मार्ग नाश्ता मार्ग होता है अस्तय के बलवान होने पर भी एक समय आता है कि जब असत्य पर आ जाए निश्चित ही होता है और सत्य हमेशा विजय होता है रावण एक दिग्गज योद्धा था इसमें कोई शक नहीं लेकिन सत्य की जीत व श्री राम की वानर सेना के समस्त युवा टिक नहीं सका और सोने की लंका धराशाई हो गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन विजयदशमी के पर्व परअसहाय बेसहारा बच्चों में बिस्किट, पानी, मिठाई, फल आदि का वितरण किया गया। उनको इस पर पर्व पर मुबारकबाद व शुभकामनाएं दी व समाज के विभिन्न वर्गों एवंसंगठनकेसदस्यपदाधिकारी व विशेष रुप से सहयोग करनेवालेअधिकपदाधिकारीगणोंकेवास्तेमुख्यतःनिहानसिंह,पुनीत सिंह,अंजू सिंह राठौर आदि के लिए प्रार्थना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *