ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
- बाइक पर दो अज्ञात थे सवार
- अतरौरा सब्जी मंडी से छीन कर कौड़ीराम की तरफ हुए फरार
- सूचना पाते ही मौके पर पहुची गोला पुलिस
- मामले की कर रही है बड़े सरगर्मी के साथ तलाश
- सी सी कैमरा फुटेज से हो सकता है छिनने वालो का पहचान
गोलाबाजार गोरखपुर ।
गोला थाना क्षेत्र के गोला कौड़ीराम सड़क मार्ग पर चन्द चौराहे से एक फर्लांग उत्तर ग्राम सभा अतरौरा में सड़कपर स्थित सब्जी मंडी में इलाज के लिए अपने बीमार बच्चे को लेकर आयी एक महिला के गले का चैन शुक्रवार को दिन में समय लगभग सवा एक बजे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात छीन कर कौड़ीराम की तरफ तेज गति से फरार हो गए।जबकि उसके पति वहीं बगल में सब्जी ले रहे थे। शोर मचा । लेकिन तब तक बाइक सवार फरार हो चुके थे। सूचना पाते ही गोला पुलिस मौके पर पहुची ।बगल में लगे सी सी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। । प्राप्त बिबरण के अनुसार शुक्रवार को गोला थाना क्षेत्र के ग्राम भूपगढ़ निवासी विजय सिंह के बच्चे की तबियत खराब थी।वह अपनी पत्नी प्रियंका सिंह व बच्चे को बाइक से लेकर गोला इलाज कराने आये थे ।इलाज कराकर घर लौट रहे थे।रास्ते मे अतरौरा सब्जी मंडी में रुक कर सब्जी लेने लगे। उनकी पत्नी प्रियंका अपने बच्चे को लेकर बगल में कुर्सी पर बैठी थी ।अचानक एक बाइक पर सवार दो अज्ञात ब्यक्ति चालक हेलमेट लगाए और एक पीछे बैठा था ।बाइक महिला के बगल में रोका।और पीछे बैठा ब्यक्ति नीचे उतरा और महिला के गले से सोने का चैन छीन के बाइक पर बैठ कौड़ीराम की तरफ दोनो फरार हो गए। महिला शोर मचाई।मंडी में आदमी कम थे। जब तक लोग शोर सुनकर दौड़े ।तब तक दोनो बाइक से चैन लेकर भाग खड़े हुए। दिन में हुई दुस्साहसिक इस घटना से लोगो मे भय ब्याप्त हो चुका है। सूचना पर गोला पुलिस पहुची । घटना के विषय मे पूरी तरह जांच पड़ताल शुरू कर दिया है । घटना से कुछ दूर लगे सी सी कैमरा फुटेज से सम्भवतः घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ सकते है।
