गोरखपुर 17 अक्टूबर 2021 कोरोना वैश्विक महामारी के कालखण्ड में समाज में किये गये उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य को देखते हुए एचआर लाॅ एसोसिएट गोरखपुर के तत्वावधान में गोरखनाथ मंदिर के पीछे ‘चौधरी पैलेस’ में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।यह सराहनीय कार्य एच आर लाॅ एसोसिएट्स के वरिष्ठ अधिवक्ता समाजसेवी व राजनितिक हिफजुर्रहमान अजमल के नेतृत्व मे सामाजसेवियों, पत्रकारों, राजनेताओं, अधिवक्ताओं, डाक्टरों, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों एवं स्वंयसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं को कोरोना योद्धाओं के रुप में सम्मानित किया गया।
करोना योद्धाओं को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी जनाब खैरुल बशर साहब उपस्थित रहें।इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये कोरोना योद्धाओं को माल्यार्पण व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के क्रम में शहर के युवा जनकल्याण समिति नामक संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा कोरोना संकट काल में किये गये निस्वार्थ भाव से जनमानस सेवा व नि:शुल्क भोजन वितरण हेतु सम्मान प्रदान किया गया। कुलदीप पाण्डेय ने कोरोना संकट काल में जनमानस की सेवा करने में अपनी जान कि परवाह नही किए, जिस समय लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे उस समय युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने अपने सामर्थ्य अनुसार जरुरतमंद लोगों तक निशुल्क भोजन, पानी,बिस्किट,ब्रेड,फल,मास्क,सेनेटाइजर, दवा किट,राशन सामग्री, आर्थिक सहयोग आदि अन्य प्रकार की वस्तुओं को प्रदान करके मानवता का परिचय दिये. सम्मान प्राप्त कर कुलदीप पाण्डेय ने एच आर एसोसिएट के डायरेक्टर वरिष्ठ अधिवक्ता वह समाजसेवी हिफजुर्रहमान अजमल कोधन्यवाद दिया