मंहगाई को लेकर नव क्रांति का किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर

संवाददाता-  धर्मेन्द्र कुमार,  झंगहा, गोरखपुर

गोरखपुर |  चौरीचौरा के सरदारनगर मे नव क्रान्ति सेना प्रमुख अम्बरीष यादव ने किसानों एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। अम्बरीष यादव ने कहा इस सरकार में महंगाई इतना ज्यादा बढ़ गई है कि किसान और मजदूर बहुत परेशान और जिस प्रकार से किसानों के खेती का मुख्य हथियार डीजल का मूल्य आसमान छू दिया है। ऐसे में गरीब तबके के किसान खेती करने से पहले सौ बार सोच रहे हैं इस सरकार में महंगाई बेलगाम हो चुकी है उनके साथ में जितेन्द्र यादव, नरेन्द्र गोंड, भरत क्रांतिकार, विपिन यादव, कल्पेश यादव, बदामी,अवतारी, रामनाथ, संजय,बुधीया,गीता, श्यामनाथ, अर्जुन, ममता देवी, अशर्फी देवी, विरेंदर पासवान, बिरजू यादव, अशोक भारती पिंटू भारती, रामप्यारे चौहान, सुरेंद्र सिंह, सरवन भारती, दीपक ,गुड़िया देवी, मीरा देवी उर्मिला देवी यशोदा अभिषेक कुमार, हरीनाथ रविंदर एवं सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *