ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
सहजनवा गोरखपुर- गीडा स्थित फैक्ट्री के जहरीले पानी से किसानो के बर्बाद हो रहे फसल को सुरक्षित रखने के लिए समाज सेवी गौरव सिंह ने नायब तहसीलदार अमित सिंह को ज्ञापन सौंपकर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग किया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया है कि विगत 12 वर्ष से गीडा स्थित फैक्ट्रियों के कैमिकल युक्त पानी से किसानो के सैकड़ो एकड़ धान की फसल बर्बाद हो जाती है। धरना प्रदर्शन के बाद भी शासन द्वारा कोई भी क्षतिपूर्ति किसानो को नही दिया जाता है। किसान इसका स्थाई समाधान चाहते है।अडीलापार में ट्रीटमेंट प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि पर तत्काल ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाए।आमी नदी तक गीडा फैक्ट्रियों द्वारा नाले से बहाए जा पानी को बंधायुक्त कर उसका पक्का निर्माण कराया जाय।