विश्व आयोडीन दिवस का आयोजन 21 अक्टूबर से।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी |  मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशुतोष दूबे ने बताया कि 21 अक्टूबर 2021 से विश्व आयोडीन दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आयोडीन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जन-सामान्य को जागरूक करते हुए आयोडीन युक्त नमक के सेवन से होने वाले लाभ का प्रचार प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आयोडीन युक्त नमक का सेवन सभी के लिए लाभदायक है। यह बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक वृद्धि में सहायक होता है। भोजन में आयोडीन तत्व का पर्याप्त मात्रा में होना शारीरिक वृद्धि एवं बुद्धि के अच्छे विकास के लिये बहुत जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को एक निश्चित मात्रा में प्रतिदिन आयोडीन लेना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आयोडीन की कमी से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में उल्लेख करते हुए बताया कि महिलाओं में अचानक गर्भपात, मृत बच्चों का जन्म, जन्मजात शारीरिक व मानसिक विकलांगता एवं गर्भ में पल रहे बच्चे के मानसिक विकास में कमी, शरीर में ऊर्जा की कमी एवं थकान, बांझपन तथा मासिक धर्म से सम्बन्धित समस्याऐं उत्पन्न होती है, जिससे शिशुओं में बौद्धिक क्षमता में कमी, शारीरिक विकास में कमी (बौनापन), अपंगता, बहरापन, गूंगापन या घेंघा रोग की शिकायत पायी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *