मानदेय बढ़ाने को लेकर आशा कार्यकत्रिओं की  अनिश्चितकाल हड़ताल शुरु 

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

गोला बाजार गोरखपुर ।  गोलाउपनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशा कार्यकत्रिओं ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ ही धरना दिया और विरोध मे नारेबाजी किया।ऑल-इंडिया आशा कार्यकत्रिओं की प्रदेश अध्यक्ष चंदा यादव के आह्वान पर गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संघ की जिलाध्यक्ष नीता पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को धरना दिया। आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि अब-तक 2200 रुपये मिलने वाले प्रोत्साहन राशि से हमारी घर गृहस्ती नहीं चल पा रही है जिसे अब बढ़ाकर 18000 मानदेय किया जाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिन-रात हम लोग मेहनत करके बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिलाओं का प्रसव कोरोना जैसी वैश्विक महामारी कोविड-19 का टीकाकरण आदि कार्य को निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं।उसके बाद भी हम लोग उपेक्षित हैं। हम-सब बहुंओ की मांग है सरकार हमारी मांगों को मानकर हमें भी अस्थाई मानदेय दें।इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष नीता मौर्य मिथिलेश राय  कुसुमलता दुबे उषा यादव सरोज मिश्र सुशीला राय सुधा मिश्र अंजना देवी मीना आदित्य सहित आदि कार्यकत्री शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *