ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी |
बिना दलाल के नहीं होता एआरटीओ कार्यालय में कोई कार्य अमेठी जनपद में एआरटीओ कार्यालय है जहां पर कोई भी व्यक्ति बाहर से कोई भी कार्य करवाने जाता है तो प्रथम वरीयता दो दलालों से मिलो तब कार्य होगा कोई भी कार्य बिना दलाल के होना असंभव है रमेश रामनिवास की माने तो एक सप्ताह से लाइसेंस के लिए परेशान है वहां पर कोई भी बाबू डायरेक्ट सुनने एवं लाइसेंस बनाने के को राजी नहीं है यदि कोई भी व्यक्ति सीधे जाकर बनवाना चाहता है तो कहीं ना कहीं कागजों में कमियां दिखा दी जाती है ऐसी हालत में दफ्तर आने आने वाले लाइसेंस हेतु लोगों को बैरंग वापस जाना पड़ता है ।