गरीब और असहाय परिवारों को नव क्रांति सेवा संस्थान के प्रमुख अम्बरीष यादव ने सामान देकर उनके साथ मनाया दिवाली

गोरखपुर

संवाददाता-  धर्मेन्द्र कुमार,  झंगहा, गोरखपुर

  • सेवा से मिलती है आत्मिक संतुष्टि: अम्बरीष यादव

गोरखपुर |  चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के सरदारनगर और ब्रह्मपुर ब्लॉक के लगभग दो दर्जन गांव में वृहस्पति वार को नवकांति सेवा संस्थान के संस्थापक अम्बरीष यादव के नेतृत्व में गांव-गांव में जाकर विधवा, महिलाओं,असहाय परिवार को जरूरत की दिवाली का सामान देकर उनके साथ दिवाली मनाया गया ।नव क्रांति सेवा संस्थान के संस्थापक अम्बरीष यादव ने कहा कि हमारी संस्था का उद्देश्य सेवा मात्र है सभी लोग अपने अपने घरों में दिवाली मना रहे हैं लेकिन असहाय और गरीब माताओं के साथ दिवाली मनाने का जो सुकून है उसका कोई जवाब नहीं है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी नव कांति सेवा संस्था की टीम के सदस्य द्वारा जगह-जगह जाकर विधवा महिलाओं और असहाय लोगों को सामान देकर उनके साथ दिवाली मनाया गया है। जितेंद्र यादव, आयुष कुमार ,दीपक कुमार, कल्पेश यादव,भरत क्रांतिकारी, अमन शर्मा, अरविंद यादव,विशाल कुमार,विवेक पाठक, संदीप गौड़,अनिल यादव,फिरोज खान,रंजीत कुमार,रवि सैनी, डॉ जय कुमार, एवं नव क्रान्ति के कार्यकर्ता जगह जगह लोगों के बीच जाकर दिवाली मनाने का काम किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *