फाइलेरिया अभियान को लेकर विभाग सक्रिय,30 प्रतिशत लक्ष्य हुआ पूरा

अमेठी

अमेठी। जनपद में सात दिसंबर तक चलने वाले एमडीए (मास ड्रग एडमिनस्ट्रेशन) कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ताकत झोंक दी है जिस के क्रम में जनपद में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 30% फाइलेरिया की दवा लोगों को खिलाई जा चुकी है अभी तक जनपद में 391 लोगो को फाइलेरिया के लक्षण दिखाई पड़े,
सबसे ज्यादा बाजार शुकुल में 88 एवं मुसाफिरखाना में सबसे कम 8 लोगों को लक्षण दिखाई पड़े हैं, उनमें हाइड्रोसील के 122 व लिंफोडिया के 269 मरीज शामिल है,
इस संबंध में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर राम प्रसाद ने बताया कि जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष 539632 लोगो को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई, उन्होंने बताया कि सोमवार , मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों एवं व्यक्तियों को आशा आंगनवाड़ी की मौजूदगी में 1723 टीमें घर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिला रही हैं, उन्होंने बताया कि जनपद स्थित सीएससी एवं पीएचसी गौरीगंज 44888 शाहगढ़ 21501 जामो 54184 अमेठी 36892 मुसाफिरखाना 37306 जगदीशपुर 67017 भादर 32629 भेटूआ 28602, संग्रामपुर 24731, बाजार शुकुल 48308, सिंहपुर 54640, तिलोई 39966, फुरसतगंज 48968 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *