मांगे न माने जाने पर होगा एम डी एनएचएम का 29 को घेराव -राघवेन्द्र सिंह
अमेठी -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह द्वारा सरकार पर NHM कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाया गया, और बताया गया कि कोविद -19 संकट काल मे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान रहा है इस बात का उल्लेख सत्ता पक्ष के माननीय, विपक्ष के माननीय, स्वंय सेवी संगठन एवम जिला प्रशासन द्वारा उल्लेख किया जा चुका है लेकिन सरकार की तरफ से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हालत जैसे कि तैसी बनी हुई है स्वास्थ्य विभाग के NHM कर्मी लम्बे समय से मांगो के निस्तारण के लिए संघर्ष कर रहे है लगातार विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार द्वारा पूर्ण करने की मांग कर रहे हैं NHM के तहत प्रदेश में लगभग 1लाख कर्मचारियों की तैनाती हैं जिनकी प्रमुख मांगो में नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन जो पद सृजित नही है उन्हें सर्जित कर समायोजन करना मांगे नही माने जाने पर 29 नवम्बर दिन सोमवार को पूरे प्रदेश के NHM कर्मचारी एम डी NHM का लखनऊ में घेराव करेंगें। इस मौके पर जिला संरक्षक बसन्त राय, जिला कोशाध्यक्ष विनीत कुमार, संगठन मंत्री आराधना सिंह, अभिषेक मिश्रा, कमलेश धर द्विवेदी, डॉ अरविन्द श्री वास्तव, डॉ हेमंत पांडेय,अमन खंडेलवाल, Bpm अनिल तिवारी, BAm सौरभ मिश्रा, प्रमोद कुमार, अम्बे साधना, Anm पूजा पाठक, Cho प्रीति वर्मा आदि लोगो ने लखनऊ घेराव में जाने की बात कही।