उत्तराखंड जहां के बिपिन रावत रहने वाले थे वहां की विधानसभा में भी उनको श्रद्धांजलि दी गई है। राज्य मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों समेत सभी विधायकों और अधिकारियों ने उनके फोटो के सामने पुष्प अर्पित किए। बता दें कि पौड़ी में अब भी उनके पैतिृक गांव में उनके चाचा और उनका परिवार रहता है। कुछ वर्ष पहले वो यहां पर एक पूजा में शामिल होने के लिए भी आए थे।
क्रैश होने से पहले का वीडियो आया सामने
अब एक वीडियो सामने आया है जो इस हेलीकाप्टर के क्रैश होने से पहले का है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ स्थानीय पर्यटकों ने बनाया था। इसमें देखा जा सकता है कि क्रैश होने से पहले हेलीकाप्टर काफी नीचे उड़ रहा था और वहां पर घने बादल छाए थे। माना जा रहा है कि बुधवार को जब ये हेलीकाप्टर क्रैश हुआ उस वक्त मौसम बेहद खराब था और पायलट को शायद देखने में काफी दिक्कत आ रही होगी।