ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप, महाराष्ट्र
मुंबई| महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सड़कों पर मुंबई पुलिस लोगों की चेकिंग कर रही है। मुंबई में नए साल की पूर्व संध्या तक के लिए धारा 144 लागू है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा है उनके ख़िलाफ़ ज़ुर्माना लगाया जा रहा है।” किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।’ दक्षिण अफ्रीका से आए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की चपेट में अब तक देश के कई राज्य आ चुके हैं। बुधवार रात तक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 12 और नए मामले सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र और केरल में चार-चार मामले जबकि दो मरीज तेलंगाना और एक-एक बंगाल और तमिलनाडु में पाए गए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 73 हो गई है।