प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पी0एम0एम0एस0वाई0)की जिला स्तरीय समिति की जिलाधिकारी ने की बैठक।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,  अमेठी

वृहद रिसर्कुलेटरी सिस्टम के 2 तथा निजी भूमि पर तालाब निर्माण के 16 आवेदन पत्र किए गए स्वीकृत।

अमेठी , जिलाधिकारी  अरुण कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पी0एम0एम0एस0वाई0) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2021-22 में ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त वृहद रिसर्कुलेटरी सिस्टम के 2 एवं निजी भूमि पर तालाब निर्माण के 16 पात्र आवेदनों को परीक्षणोपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड मत्स्य पालन हेतु निर्गत किए जाने के लिए वित्तमान निर्धारण पर चर्चा की गई, जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र ही मत्स्य पालन हेतु एवं अन्य गतिविधियों में भी किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश एलडीएम को दिए गए। बैठक के दौरान सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा मत्स्य पालकों की आय दोगुनी करने एवं मत्स्य उत्पादन/उत्पादकता में वृद्धि हेतु वर्ष 2020-21 से 05 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण, फिश सीड रियरिंग इकाई का निर्माण, मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स, साइकिल विद आइस बॉक्स, 8 टैंक क्षमता आर0ए0एस0, 06 टैंक क्षमता आर0ए0एस0, 100 क्यू0मी0 क्षमता आर0ए0एस0, बायोफ्लॉक, निजी भूमि पर तालाब निर्माण पंगेशियस पालन हेतु, कियोस्क, लाइव फिश वेडिंग सेंटर, मत्स्य बीज हैजरी आदि योजनाएं संचालित करने हेतु केंद्रांश/राज्यांश के रूप में सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के आवेदकों को 40% तथा सभी श्रेणी की महिला एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को इकाई लागत के सापेक्ष 60% अनुदान दिया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, सहायक निदेशक मत्स्य ए0के0 शुक्ला, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना समिति के सदस्य एवं किसान क्रेडिट कार्ड वित्तमान निर्धारण समिति के सदस्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *