मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ वोटरों में दिखा उत्साह
संग्रामपुर, अमेठी| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण में सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय संग्रामपुर में मतदान बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।उनमें जबरदस्त उत्साह था। सुबह और शाम तक वोटरों की लाइन देखने को मिली । वही दिन में बढते तापमान दौरान कहीं-कहीं रफ्तार धीमी थी। और छिटपुट घटनाएं भी हुई । भावलपुर में कुछ समय तक हिंसक घटनाएं होने की वजह से मतदान केंद्र पर बाधा उत्पन्न हुई ।वही संग्रामपुर के मॉडल प्राथमिक विद्यालय जरौटा में प्रत्याशियों के भिड़ जाने के कारण मतदान केंद्र पर कुछ समय के लिए बाधा उत्पन्न हुई । प्रशासन के सहयोग से दोनों केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रही। कुछ बूथों पर तो समर्थकों द्वारा अपने -अपने प्रधानों को जिताने की होड़ में आपस में ही लड़ बैठे। कहीं-कहीं प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे पर घमासान करने से बाज नहीं आए ।जहां प्रशासन की चाक-चौबंद नजर रही ।वही बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेल खरी में रात 9:00 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । वही नए वोटरों में उत्साह था पूरे गर्गन सोनारी कनू के मधुप शुक्ल ने पहली बार वोट डालकर अपनी उत्साहत को दिखाया और बताया कि मतदान महादान के बराबर है| जहां लोगों में उत्साह और नजर देखने को मिला वहीं महिलाओं का भी योगदान बढ़-चढ़कर रहा। वार्ड नंबर 30 के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी विनोद कुमार मिश्र उर्फ पोपट ने मतदान कर्मियों उनकी ड्यूटी की सराहनीय भूमिका पर लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए इस महापर्व पर योगदान के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया ।