ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी, जिलाधिकारी अरुण कुमार के कुशल निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद में लगातार विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं, इसी क्रम में आज दिनांक 29 दिसंबर 2021 को राजकीय बालिका हाई स्कूल पीढ़ी में निबंध चित्रकला तथा मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इन बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनील श्रीवास्तव जी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर छिपे गुण बाहर आते हैं तथा वह अपने आप को समाज के सामने अच्छे तरीके से प्रस्तुत कर पाते हैं और उनकी प्रतिभा का विकास होता है तथा उनके व्यक्तित्व के निर्माण में इन प्रतियोगिताओं की अहम भूमिका है, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आलोक कुमार सिंह अपने विकासखंड में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवा रहे हैं, जिसमें प्राइवेट, सरकारी सभी संस्थानों में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है इन सभी प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस विद्यालय की अध्यापिका सोनी, विद्यावती, बबली ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया और उनको इन प्रतियोगिता में अच्छे से अच्छा प्रस्तुतीकरण देने के लिए प्रेरित किया।