संवाददाता – अजय मिश्र, बिलरियागंज आजमगढ़
बिलरियागंज -यू पी विधानसभा चुनाव कड़ाके के ठंड मे भी सियासी पारा चढ़ाये हुए है |लोग होने वाले चुनाव मे नेताओं के कार्यों और पार्टीगत नीतिओं के साथ साथ नेताओं के स्वभाव की भी चर्चा कर अपनी अपनी पसंद बताने मे लगे हुए है | मतदाताओं मे यह जागरूकता इस चुनाव मे खास तौर से देखने को मिल रहा है | ग्रामीण और नगरी मतदाता इस चुनाव मे विकास को महत्व देते दिखाई दे रहे है | मतदाताओं मे मौजूदा विधायक से नाराजगी साफ देखने को मिल रहा जबकि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव के कार्यों और उनके मिलनसार प्रवित्ति की सराहना साफ महसूस की जा सकती है |ऐसा लग रह है कि गोपालपुर की जनता अबकी बार मुख्य रूप से विकास और स्वच्छ समाज के निर्माण करने वाली सरकार पर विश्वास जता रहे है | मतदाताओं ने खुलकर अपनी राय रख रही है |
बाईट – मतदाता, गोपालपुर विधानसभा