ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 22 जनवरी, 2022, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में जनपद भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 19712 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 17049 एवं निजी स्थानों से 2663 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी हैं। जिसमें सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 1691 पोस्टर के 8311 बैनर के 6885 तथा 162 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 898 पोस्टर के 1046 बैनर के 716 हटाने के मामलों में कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से कुल 29 तथा निजी स्थानों से 50 प्रचार सामग्री हटाई गयी है। विगत 24 घंटों में सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 10 पोस्टर के 09 बैनर के 10 मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 23 पोस्टर के 16 बैनर के 11 हटाने के मामलों में कार्रवाई की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए जनपद में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू किया गया है