एस ओ गगहा ने प्रधान को डाँटकर थाने से भगाया

गोरखपुर

एस ओ गगहा ने प्रधान को डाँटकर थाने से भगाया

ग्राम प्रधान संघ ने थाना प्रभारी से मिलकर जतायी नाराजगी
थाना प्रभारी ने कहा सम्मान देंगे तो सम्मान पाएंगे

 

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

 

बांसगांव – गोरखपुर । गगहा थाना क्षेत्र के करवल मझगांवा निवासी 80 वर्षीय बेवा कल्पाती देवी शुक्रवार को अपने गांव में किसी के घर जा रही थी तभी गांव का एक युवक बुढ़िया से कहा की घर पर मां बुला रही है बुढ़िया चली गयी घर जाते ही युवक उसे बुरी तरह मारने पीटने लगा जिससे बुढ़िया को काफी चोटे आयी। बुढ़िया ने इसकी लिखित सुचना गगहा पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को बुढ़िया ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान संदीप मोदनवाल को दी प्रधान ने बुढिया की मदद के लिए थाने पर पहुंचे और थाना प्रभारी से मुकदमा दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण कराने की मांग की जिस पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन घंटों थाने पर बैठे रहने के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने पर पुनः मुकदमा दर्ज करने की मांग की मुकदमा दर्ज न होने पर मीडिया में खबर देने की बात कही जिससे पर थाना प्रभारी ने झल्लाते हुए प्रधान को आदमी हो या पायजामा कहते हुए जो ——- होगा उखाड़ लेना कहते हुए थाने से भाग जाने के लिए कहा।जिस प्रधान संघ अध्यक्ष गगहा विनोद सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन प्रधान रविवार को गगहा थाने पर पहुंचे जहां वार्ता के दौरान पीड़ित प्रधान ने विडियो बनाने का प्रयास किया तो थाना प्रभारी ने प्रधान का मोबाइल छीन लिया प्रधानों ने इस पर कड़ी आपत्ति की तो मोबाइल वापस कर दिया।थाना प्रभारी ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया थाना प्रभारी से मिलने प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद सिंह, रिंकू सिंह, अनिल शाही, संदीप मोदनवाल, रामनिवास निषाद, संदीप मौर्य, दीपक कुमार, धीरेन्द्र सिंह सहित दो दर्जन प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *