ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव, गोरखपुर
गोरखपुर । बड़हलगंज में स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में कोविड मरीज की मौत से नाराज परिवारीजनों ने शुक्रवार को कर्मचारियों के साथ मारपीट और अस्पताल में तोड़फोड़ की। हॉस्पिटल संचालक डॉ. मनोज यादव ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में डॉ. मनोज यादव ने कहा है कि 24 अप्रैल को चौरीचौरा कस्बा निवासी 41 वर्षीय बृजमोहन निगम को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। 29 अप्रैल गुरुवार की सुबह उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने लगी तो उनके परिवारीजन को लेवल थ्री अस्पताल मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी गई। उन्हें एंबुलेंस से रात साढ़े दस बजे लेकर गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। इससे नाराज होकर चौरीचौरा निवासी राहुल निगम अपने 15-20 साथियों के साथ पहुंच कर हास्पिटल के आईसीयू में तोड़ फोड़ करने लगे।
साथ ही वहां मरीजों को देख रहे डॉ. रवि कुमार को चैम्बर से बाहर खींचकर मारने पीटने के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ को भी मारने पीटने लगे जिससे तीन स्टाफ को चोट लगी। साथ ही महिला स्टाफ के साथ अभद्रता भी की। डॉ. मनोज ने कहा कि स्टाफ बाहर का है इसलिए वह सब डरे हुए हैं। उनकी सुरक्षा आवश्यक है। जिससे वह निर्भय होकर कोविड मरीजों की सेवा कर सकें।