ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव
योगी आदित्यनाथ ने भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
योगी से पहले भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. वह (योगी) करीब 1 घंटे बाद राजभवन पहुंचे हैं.