फ्रांस से भारत पहुंचा आखिरी राफेल, 36 विमानों की डील पूरी, 59 हजार करोड़ में हुआ था सौदा

फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से अंतिम विमान भी आज भारत की जमीन पर उतर गया है. इसके साथ ही फ्रांस से भारत आने वाली राफेल की यह खेप पूरी हो गई. वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है- फीट ड्रॉय, पैक पूरा! 36 राफेल विमानों […]