श्रम विभाग के कार्यालय में विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं की एक आवश्यक बैठकआयोजित की गई। जिसमें श्रमविभाग से उप श्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा, सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द जी, एवं सितारा सिद्दीकी तकनीकी सलाहकार नया सवेरा यूनिसेफ उपस्थित रही।
संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर गोरखपुर 13 अक्टूबर 2021उप श्रम आयुक्त ने अपने प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में संपन्न कराई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को अवगत कराया। जैसे सामूहिक विवाह योजना, मातृ शिशु बालिका मदद योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, निर्माण कामगारयोजना ,मृत्यु विकलांगता एवं क्षमता पेंशन […]