श्रम विभाग के कार्यालय में विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं की एक आवश्यक बैठकआयोजित की गई। जिसमें श्रमविभाग से उप श्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा, सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द जी, एवं सितारा सिद्दीकी तकनीकी सलाहकार नया सवेरा यूनिसेफ उपस्थित रही।

गोरखपुर

 संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर 13 अक्टूबर 2021उप श्रम आयुक्त ने अपने प्रदेश में लागू की गई मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में संपन्न कराई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को अवगत कराया। जैसे सामूहिक विवाह योजना, मातृ शिशु बालिका मदद योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, चिकित्सा सुविधा योजना, निर्माण कामगारयोजना ,मृत्यु विकलांगता एवं क्षमता पेंशन योजना ,सौर ऊर्जा सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी योजना एवं अन्य योजनाओं के संबंध में आपने विचार विमर्श किया। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। मुख्य रूप से मेरी आशा ग्रुप ,विवेकानंद सेवा मिशन, इंडो ग्लोबल सोसाइटी, सेफ सोसाइटी, समाधान वेलफेयर सोसाइटीएकता ग्रुप एवं अलफलाह ग्रुप के निर्देशक एवं कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे। इस अवसर पर मेरी आशा ग्रुप की डायरेक्टर कुमारी अनु सिंह ने बताया कि हम लोग सैनिटरी नैपकिन क्षेत्र में काम कर रहे हैं। ग्रामीण स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन महिलाओं कोरोजगार का अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। एकता ग्रुप की डायरेक्टर वीरेंद्र राज ने बताया कि सरकार को हम लोगों को भी अन्य संस्थाओं से जोड़ना चाहिए। जिससे हम लोग भी समाज में कदम से कदम मिलाकर चल सके। समाधान ग्रुप के डायरेक्टर श्री राम शरण त्रिपाठी ने भिक्षावृत्ति उन्मूलन के बारे मेंपदाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर प्रसिद्धसमाजसेवी सुनील मणि त्रिपाठी ने सबके साथ मिलजुल कर कामकरने का सुझाव रखा, कि हम लोगों सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता के मध्य में पहुंचाएं और जनता को लाभान्वित करें । हमारे सहयोगी संजीव चौरीसिया, सोनम सिंह, सबीना, सत्यप्रकाश, आभा सिंह, आभा पांडेय, अफरोज जी, नीलम वर्मा, सुमित साहनी, अनु सिंह , रामशरण मणि त्रिपाठी, डा, विनय एव पवन श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *