रामगढ़ताल पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर

ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव, गोरखपुर 
गोरखपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु के निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कैंट राहुल भाटी के नेतृत्व में रामगढ़ताल थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिला की कुछ बदमाश गायघाट फोरलेन के पास मौजूद हैं मौके पर पहुंची टीम ने घेराबंदी करके बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने अपने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी मौके पर मौजूद उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपने आप को बच बचाकर आत्म रक्षार्थ दो हवाई फायरिंग की। इसके बाद बदमाश पीछे मुड़ कर भागने लगे करीब सौ से डेढ़ सौ मीटर तक उन्हें दौड़ा कर घेराबंदी करके बीती रात को करीब 1:15 पर गायघाट फोरलेन अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों में संजय साहनी अच्छेलाल रवि सहानी बताया। तीनो अभियुक्त रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रामपुर बड़का टोला के रहने वाले हैं । इनके पास से एक देसी रिवाल्वर 32 बोर का एक जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ 23 बंडल बिजली का तार भी बरामद किया गया है जिसकी कीमत लाखों रुपए में है। घटना का खुलासा रामगढ़ ताल थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंट राहुल भाटी ने दी।गिरफ्तार करने वाली टीम में रामगढ़ताल थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह उप निरीक्षक धर्मेंद्र जैन हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह कांस्टेबल बबलू यादव देवानंद प्रवीण कुमार पांडे विजय प्रकाश यादव कृष्ण कुमार सिंह अंकित सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *