गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए पत्रकार बंधुओं को किया गया सम्मानित

गोरखपुर

 

गोरखपुर जर्नलिस्टट प्रेस क्लब कार्यकारणी द्वारा प्रेस क्लब अध्यक्ष मार्कंडेय मणि के नेतृत्व में राजेश कुमार राय जिन्होंने ने अपनी छोटी उम्र और अल्प कार्यकाल में फोटो जर्नलिस्ट के तौर परे कई उत्कृष्ट एवम उल्लेखनीय कार्य करने के लिए साथ ही उनके द्वारा अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से पत्रकारिता जगत से वीआरएस लेने के कारण विदाई के तौर पर उनके सम्मान में शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं जुझारू एवं अपनी ही धुन के पक्के पत्रकार भाई हरेंद्र दुबे द्वारा पिछले दिनों रामगढ़तल क्षेत्र में एक घर में सिलेंडर में आग लगने पर अपनी जान की परवाह न करते हुए हैं सिलेंडर को वहां से दूर फेंका और कई लोगों की जान बचाई साथ ही हमारेें बड़े भाई और हम लोगों के मार्गदर्शक जिनके छत्रछाया में हमने पत्रकारिता सीखी ऐसे अभिभावक तुल्य अखिलेश पांडे जी को भी जिन्होंने अपनी पत्रकारिता जीवन में लंबे कार्यकाल और कोविड़ के दौरान अपनी जान जोखिम में डालते हुए अपने कार्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया इस दौरान वह कोवीड पॉजिटिव भी हुए पर हिम्मत नहीं हारी ठीक होने के बाद फिर मैदान में डटे रहे,उन्हे भी अध्यक्ष मारकंडे मणि एवं कार्यकारणी द्वारा माला पहनाकर शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अध्यक्ष मार्कंडेय मणि ने अपने संबोधन में उन्हेंने अखिलेश जी को बड़ा भाई, अभिवावक व बरगद का पेड़ कह कर संबोधित किया, कहा जैसे बरगद का पेड़ बरसों अपनी छाया में बहुत से लोगों को शीतलता देता है और अपनी उदारता बनाए रखते हुए वैसे ही खड़ा रहता है,उसी तरह हमारे अखिलेश पांडे जी हम लोगों को प्रेरित करते रहे हैं।इस दौरान प्रेस क्लब की पूरी कार्यकारिणी,पूर्व मेयर सत्या पांडे एवं अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।और मौजूद पत्रकारों को संबोधित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *