क्षेत्र के दो गुटों के किन्नर आपस में भिड़े हुई मारपीट
ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोला – गोरखपुर । गोला थाना के पीछे कालोनी में एक यजमान के घर पहुंचे दो किन्नर गुटों में क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया। विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। एक पक्ष ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बड़हलगंज क्षेत्र की लल्लन किन्नर अपने सहयोगियों एक साथ गोला थाना के पीछे एक यजमान के घर पहुंच गए।उसी समय उरुवा से शंकर किन्नर भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंच गया। दोनों पक्षों में वहीं तकरार शुरू हो गई। जो गाली गलौज से मारपीट में तब्दील हो गई। लल्लन किन्नर ने तहरीर देकर अपने सहित आधा दर्जन सहयोगी घायल हो गए। वहीं शंकर गुट ने समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्वनी तिवारी कहना है कि मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।