सांसद, विधायक मंच से करते रहे भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास

BREAKING NEWS गोरखपुर धर्म राष्ट्रीय समाचार समाचार

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


बड़हलगंज। बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये प्रशासन के सारे उपाय फेल हो जाने पर बाबा बाबा बागेश्वर ने कार्यक्रम में मौजूद बांसगांव सांसद कमलेश पासवान और चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी को भीड़ को समझाने को कहा उन्होंने स्वयं भी कई बार भीड़ को नियंत्रण में रहने और बेरिंगकेटिंग से दूर रहने का सबको निर्देश दिया, पर श्रद्धालुओं का उत्साह अपने आराध्य के समीप पहुच जाने की ललक में हर बाधा तोड़ने पर उतारू रहा।
भीड़ को समझाने के लिये सांसद कमलेश पासवान और विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने मंच के चारो तरफ जनता से हाथ जोड़ कर प्रार्थना किया कि उनकी अर्जियां बाबा के दरबार में स्वीकार होंगी, आप लोग संयत रहे, आलम यह रहा कि एक तरफ सांसद विधायक अपील कर भीड़ को बैठाते तो दूसरी तरफ से भीड़ का उतावलापन बढ़ जाता। प्रशासन बार-बार बाबा के पास संदेश भेज कर दिव्यदरबार जल्द से समाप्त करने की अपील करता रहा, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।