गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र सहजनवां तहसील के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देशी शराब की दुकान के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार समाचार

संवाददाता- देवेंद्र मौर्य,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कबिसा के देसी शराब कि दुकान के खिलाफ 18 जनवरी दिन वृहस्पतिवार को पुर्व /प्रभारी प्रत्याशी दिलीप मौर्य के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर दर्जनों कि संख्या एकत्रित लोगों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन। मिली जानकारी के अनुसार हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिधौली के नाम से आवंटित देसी शराब की दुकान आवंटित स्थान से 3 कि.मी.दूर कबिसा में चलाया जा रहा है जहां सुबह 6 बजे से ही ब्रिक्री चालू हो जाता है। जिसके कारण आए दिन शराबियों द्वारा विवाद किया जाता है, जिसके कारण रहने वाले लोगों को समस्या हो रही है। तथा ग्रामीणों में आक्रोश है तहसीलदार सहजनवां को दिये ज्ञापन के माध्यम से दिलीप मौर्य ने मामले को गंभीरता से लेकर उक्त दुकान को आवंटित स्थान पर करने कि मांग कि है उक्त सन्दर्भ में बात करने पर तहसीलदार सहजनवां भानु प्रकाश सिंह ने कहा कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया जायेगा।

प्रदर्शन करने वालों में रामभजन शर्मा ,उमेश मौर्य,शिवदयाल यादव,दुर्गेश यादव,संजय कुमार, क्रिशचन्दं,राहुल सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।