सोलर पंप के लिए किया जाएगा टोकन जनरेट कर ऑनलाइन बुकिंग ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश कृषि राष्ट्रीय समाचार समाचार सार्वजनिक स्कीम

आजमगढ़ – उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने प्रिय किसान भाइयों को अवगत कराया है कि शासन के निर्देश कें क्रम मे प्राधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पी0एम0कुसुम योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु विभागीय वेबसाइट www.upagriculture.up.gov.com पर दिनांक 20-01-2024 से लक्ष्य पूरा होने तक टोकन की ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी।
उन्होने बताया कि सोलर पम्प स्थापना हेतु पम्प का प्रकार, क्षमता, दर, कृषक अंश की धनराशि आदि निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत 2 एच.पी.डी.सी. सर्फेस सोलर पम्प का मूल्य 171716, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 59291 व केन्द्र सरकार द्वारा 43739 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 103030 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 63686 रू0, 2 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प का मूल्य 174541, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 60986 व केन्द्र सरकार द्वारा 43739 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 104725 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 64816 रू0, 2 एच.पी.ए.सी. सर्फेस सोलर पम्प का मूल्य 171716, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 59291 व केन्द्र सरकार द्वारा 43739 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 103030 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 63686 रू0, 2 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प का मूल्य 174073, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 60705 व केन्द्र सरकार द्वारा 43739 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 104444 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 64629 रू0, 3 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प का मूल्य 232721 रू0, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 82476 व केन्द्र सरकार द्वारा 57157 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 139633 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 88088 रू0, 3 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प का मूल्य 230445 रू0, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 81110 व केन्द्र सरकार द्वारा 57157 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 138267 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 87178 रू0, 5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प का मूल्य 327498 रू0, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 108449 व केन्द्र सरकार द्वारा 88050 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 196499 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 125999 रू0, 7.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प का मूल्य 444094 रू0, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 147114 व केन्द्र सरकार द्वारा 119342 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 266456 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 172638 रू0, 10 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल सोलर पम्प का मूल्य 557620 रू0, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 147114 व केन्द्र सरकार द्वारा 119342 रू0 अनुदान, कुल अनुदान 266456 रू0 तथा टोकन मनी 5000 रू0 एवं अवशेष कृषक अंश 286164 रू0 निर्धारित है।
योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों का विभागीय वेबसाइट WWW.upagriculture.up.gov.com पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक पहले आओ-पहले पाओं के सिद्धान्त पर की जायेगी।कृषकों की आनलाइन बुकिगं के साथ रू0 5000/-टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा।