रैली निकाल दी गई संचारी रोग से बचाव की जानकारी

गोरखपुर

संवाददाता- संजय कुमार श्रीवस्तव

कौड़ीराम गोरखपुर
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को खण्ड विकास अधिकारी कौड़ीराम सुरेश शिवहरे एवम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में शामिल स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मी हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर कस्बे के चारों मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी। रैली में शामिल लोगों ने दिमागी बुखार पर सरकार का सीधा वार, सुरक्षित होगा हर परिवार, साफ सफाई करके इटवा को चमकाना है आदि नारे लगाए। डॉ. संतोष वर्मा बताया कि संचारी रोग एक भयावह बीमारी है। इससे बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। डॉ.वर्मा ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा साथ ही साथ
दस्तक़ अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वैभव शाही , डॉ0 किरन वर्मा , ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रवि प्रकाश राय , सुरेश कुमार साहनी , बी0पी0एम0 श्रीमती सुनीता सिंह , विनोद कुमार , सतेंद्र कुमार सहित समस्त ए0एन0एम0 , संगिनी , एवम आशा बहुये उपस्थित थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *