1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बांसगांव – गोरखपुर । गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के बैदौली निवासी छब्बू यादव को 24 जून को अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।
बतादें कि बांसगांव पुलिस ने एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके संबंध में बांसगांव थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर दो अभियुक्त को सोहगौरा बंधा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसकीं पहचान कमलेश यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी बेदौली थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर दूसरा राजमन पुत्र दुलारे यादव निवासी बेदौली थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के रूप में हुयी है जिसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव का एक बृद्ध ब्यक्ति गायब हो गया। वृद्ध के अपहरण का फायदा उठाते हुए अभियुक्तों ने चिट्ठी के माध्यम से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। लेकिन अभी तक बृद्ध ब्यक्ति का कुछ पता नही चल पाया है फिरौती मांगने वाले दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बांसगांव थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, कौड़ीराम चौकी प्रभारी इत्यानन्द पाण्डेय, कांस्टेबल अनिल यादव, देवेश वर्मा, वाल्मिकी प्रसाद गौड़ शामिल रहे।