उद्यमिता विकास पखवाडा का हुआ आयोजन, महिलाओं के विकास का एक माध्यम समूह- अबूजर अंसारी
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बांसगांव – गोरखपुर । बांसगांव क्षेत्र के पंचायत भवन माल्हनपार पर आजादी के अमृत महोत्सव उधमिता विकास पखवाड़ा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उरुवा ब्लाक मिशन प्रबंधन इकाई द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें संकुल स्तरीय संगठन दृष्टि प्रेरणा संघ का 13 ग्राम पंचायतों एवं 8 ग्राम संगठनों को मिलाकर गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात शुरू किया गया । ब्लॉक मिशन प्रबंधक अबूजर अंसारी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि गांव की महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर तथा रोजगारोन्मुख एवं सामाजिक क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है जिसका एक माध्यम समूह है। आज छोटे – छोटे 25 समूह को जोड़कर ब्लॉक स्तरीय समूह का संगठन बनाया जा रहा है। जिसे बनाने के लिए राज्य आजीविका मिशन महिला सीएल एफ द्वारा गठन करवाया जा रहा है। और इस समूह में रोजगार के लिए सरकार अधिकाधिक पैसे की व्यवस्था करेगी जो छोटे संगठनों को बहुत ही कम ब्याज दर पर पैसा दिया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर हो और उनकी गरीबी दूर हो आज बहुत से उत्पाद बाजारों में समूह के द्वारा बनाए हुए उपलब्ध है।इस अवसर पर सीएलएफ सविता यादव, रेखा देवीएवं ग्राम प्रधान रेवती रमण जयसवाल ने भी समूह की महिलाओं को संबोधित किया और कहा कि जब महिलाएं एक रहेंगे तभी उनका विकास होगा, और सामाजिक बुराइयों को दूर भी किया जा सकता है ।
इस अवसर पर दृष्टि संकुल संघ की अध्यक्ष, गायत्री देवी, उपाध्यक्ष संध्या देवी, सचिव पूनम गुप्ता, उप सचिव अनीता, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी , अनुराग, श्याम सुंदर, सीमा यादव, सुमन, अनीता रिंकी सहित भारी संख्या में समूह की महिलाएं एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।