जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक की।

अमेठी

 

  • 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा आयोजित।
  • जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं निजी भवनों में फहराया जायेगा तिरंगा……डीएम।

अमेठी 18 जुलाई 2022,जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष झंडों का निर्माण करा दिया जाए, झंडा निर्माण के उपरांत बिक्री हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराया जाए साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि हर घर में तिरंगा फहरे, इसके लिए विकासखंड स्तर पर सभी खंड विकास अधिकारी अपने अपने विकास खंडों में यह निश्चित करेंगे कि प्रत्येक घर में झंडा पहरे, नगर निकायों में सभी अधिशासी अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। जिलाधिकारी ने सभी गांव में प्रधानों, सचिवों व लेखपालों को ग्रामीणों के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा फहराने की कार्य योजना बताने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को झण्डा वितरण हेतु लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों तथा निजी भवनों में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान झण्डा फहराया जाना है। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में हर घर झण्डा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी आवासों पर झण्डा फहराया जाना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय नायकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुये राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत किया जाना है। इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विद्यालयों में झण्डागान का आयोजन, निबन्ध, पेन्टिंग आदि से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाना है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर विभाग आवंटित लक्ष्य के अनुरूप एक कार्ययोजना बनाकर जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रस्तुत करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके सम्पर्क में आने वाले किसान, व्यापारी, उद्यमी, छात्र, नौजवान, मजदूर, सभी वर्गो में यह सन्देश प्रचारित हो सके जिससे समाज के हर वर्ग के व्यक्ति अपने घरों में तिरंगे का ध्वजारोहण करें। जिलाधिकारी ने यह भी सचेत किया कि झण्डारोहण के समय यह सुनिश्चित किया जाये कि झण्डा संहिता के अनुरूप ही राष्ट्र ध्वज का झण्डारोहण किया जाये, किसी भी दशा में झण्डा संहिता के अन्तर्गत उल्लिखित नियमों का उल्लंघन न किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये आन्तरिक कार्ययोजना बना ली जाये ताकि पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले हर घर झण्डा कार्यक्रम को सफल बनाया जाये। बैठक में बताया गया कि विभागवार झण्डा वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सचिन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश पांडे, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *