पी0डल्यू0डी0 गेस्ट हाउस अमेठी में मा0 महिला आयोग की सदस्या द्वारा जनसुनवाई 20 जुलाई को।

अमेठी

 

मिशन शक्ति फेज-4 के अन्तर्गत महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज केशव नगर में।

अमेठी। 18 जुलाई 2022, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने हेतु सुगमता के दृष्टि से जनपद अमेठी में 20 जुलाई 2022 दिन बुधवार को पूर्वान्ह 11 बजे पी0डल्यू0डी0 गेस्ट हाउस तहसील अमेठी में मा0 महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनिता सचान द्वारा जनसुनवाई किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत महिला जागरूकता कार्यक्रम सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज केशव नगर अमेठी में अपरान्ह् 01 बजे आयोजित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में उपरोक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में जनसामान्य प्रतिभाग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *