धराधाम इंटरनेशनल नें फ़िल्म निदेशक प्रेमांशु को गीता ग्लोरी अवार्ड से किया सम्मानित

गोरखपुर

धराधाम इंटरनेशनल नें फ़िल्म निदेशक प्रेमांशु को गीता ग्लोरी अवार्ड से किया सम्मानित

बांसगांव – गोरखपुर । धराधाम इंटरनेशनल की तरफ से धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय के निर्देशन, डॉ. प्रेम प्रकाश सी. ई. ओ. के सानिध्य में धराधाम इंटरनेशनल के धरा अम्बेसडर ई.मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निदेशक प्रेमांशु को गीता ग्लोरी अवार्ड से एवम अभिनेता व सिंगर रितेश पाण्डेय को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गोरखपुर शहर के तमाम संगठनों के पदाधिकारी एवं युवा कवि और शायर उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी , प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश पांडेय, फ़िल्म अभिनेता सत्य प्रकाश सिंह, युवा कवयित्री दिव्या मालवीय, राष्ट्रीय कवयित्री एकता उपाध्याय, युवा कवि उत्कर्ष शुक्ला रुद्र, युवा कवि गणेश गोरखपुरी, समाजसेवी एवं भोजपुरी अभिनेत्री रूप रानी,युवा समाजसेवी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत मोहम्मद आकिब अंसारी, मोहम्मद फैजान अंसारी, मोहम्मद उबेद , निखिल कुमार सिंह ,शिबू, अब्दुल अजीज प्रशांत पांडेय, गुरु बाबा आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *