अमेठी। जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में नेहरू युवा केन्द्र अमेठी द्वारा विकास खण्ड संग्रामपुर में निर्देशक की अध्यक्षता में “हर घर तिरंगा “कार्यक्रम के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपनिदेशक महोदय 10 ग्राम पंचायतों से आए हुए युवा मंडल के पदाधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 11अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाना है, महिला युवा परिषद् की अध्यक्षा द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15अगस्त को 75 महिलाओं के द्वारा कलश एवं दीप यात्रा फतेहपुर में विकासखंड स्तर पर निकाली जाएगी तथा प्रत्येक युवा मंडल अपने अपने गांव में इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे कबड्डी, वॉलीबॉल, दौड़ ,नुक्कड़ नाटक रंगोली, पद यात्रा, नारा लेखन ,आदि गतिविधियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे हर घर तिरंगा फहराया जाए इसके लिए आप टोली बनाकर अपने गांव में लोगों को जागरूक करेंगे अभी यह जन जागरण अभियान लगातार 10 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं महिला परिषद के अध्यक्ष फिर मोदी सरकार तथा वरिष्ठ समाजसेवी वरुण सिंह एवं क्षेत्रीय परिषद अध्यक्ष विकास हीरावती हरि दर्शन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सीमा यादव एवं इस कार्यक्रम में 10 ग्राम पंचायतों के युवा मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अमेठी में “हर घर तिरंगा “कार्यक्रम के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन
